वाहन चेकिंग से मचा हरकंप

 


*गोरखपुर*-- एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता के निर्देश पर कौड़ीराम चौकी इंचार्ज विवेक शुक्ला ने आज चार्ज संभालते ही अपने क्षेत्र में दल बल के साथ पैदल गस्त किया और लोगो के बीच पुलिस की मौजूदगी का अहसास भी करवाया लोगो से बातचीत भी किया और ये भी बोला कि अगर कही पर आप को कोई भी असुविधा होती है या कोई भी परेशानी होती है फौरन पुलिस चौकी पर या मेरे नंबर पर संपर्क करे पुलिस आप की सेवा में 24 घण्टे हाज़िर है। पैदल गस्त के बाद चौकी प्रभारी ने क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर ताबड़तोड़ वाहनों की सघन चेकिंग किया वाहन चेकिंग के दौरान विवेक शुक्ला और उनकी पूरी टीम ने संदिग्धों के वाहनों के पूरे कागजात देखने के साथ साथ जामातलाशी भी किया जिसके वाहनों के कागजात नही थे उनका मौके पर ही चलाना काटा गया खबर लिखे जाने तक दर्जनों वाहनों का चालान काटा जा चुका था और करीब 30 हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया क्षेत्र में नए चौकी इंचार्ज के आने से और पहले ही दिन ताबड़तोड़ वाहनों की चेकिंग से हड़कम्प मच गया।