गोरखपुर। अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम के नेतृत्व में मॉर्निंग रेड अभियान विद्युत विभाग की विजलेंस टीम ,अवर अभियंता ने रुद्रपुर दुर्गाबाड़ी क्षेत्र में प्रातः 7:30 से चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान टीम के पहुंचने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।
अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम ने बताया कि शासन के निर्देश पर मॉर्निंग रेड अभियान चलाया जा रहा है जिसमें विद्युत चोरी की रोकथाम के लिए यह अभियान मॉर्निंग वॉक के दौरान चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान 6 उपभोक्ताओं के मीटर स्लो पाए गए । जिन्हें उपभोक्ता के सामने तोड़ा गया तथा सभी मामलों में शंट लगा पाया गया 2 मीटर नो स्लो डिस्पले दो मीटर बाईपास करके एवं एक मामला डायरेक्ट विद्युत चोरी का पाया गया 6 विद्युत उपभोक्ता घरेलू संयोजन से विद्युत प्रयोग कॉमर्शियल विधा में करते पाए गए। कुल 11 व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत संबंधित थाने में विद्युत चोरी की एफ आई आर की तहरीर दी गई है।
चेकिंग के दौरान 102 विद्युत कनेक्शन को विच्छेदित किया गया जिन्हें नोटिस देने के बाद भी अभी तक विद्युत बिल का भुगतान नहीं किया उनकी लाइट को काट दी गई।
उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा उपभोक्ताओं से अपील है कि अपनी विद्युत बकाए को जल्द से जल्द जमा करें । आसान क़िस्त योजना में पंजीकरण कराकर शत प्रतिशत ब्याज का लाभ भी ले सकते हैं। चेकिंग अभियान के दौरान उपखंड अधिकारी इंजीनियर आरके सिंह अवर अभियंता इंजीनियर मुकेश पटेल इंजीनियर सुनील कुमार यादव के साथ समेत अन्य बिजली विभाग के विच्छेदन टीम भी उपस्थित रहे।